पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु सैनिक दरबार का आयोजन
पुणे, दिसंबर (जिमाका)
पूर्व सैनिकों की मांगों एवं बाधाओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख की अध्यक्षता में सैनिक दरबार का जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी ज्योती कदम, जि.प. उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीकांत खरात, तहसीलदार अजीत कुर्हाडे आदि उपस्थित थे।
जिले में सैनिक दरबार में वीरपत्नी, वीरमाता, वीरपिता सेवारत, सेवानिवृत्त अधिकारियों, सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, विधवा पत्नियों के 58 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर चर्चा की गई और आवेदकों की जिज्ञासाओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए, वहीं कुछ आवेदनों का निराकरण किया गया। साथ ही 78 आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजने एवं अनुवर्ती कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.राजेश देशमुख ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में एक बार सैनिक दरबार का आयोजन कर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
Post Comment