14/07/2025

मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही जनता को राहत दिलाने में अहम भूमिका निभाऊंगा : विजय दगडे

Vijay Dagade Purskar

ऊंड्री, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पिसोली परिसर की नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए महापालिका चुनाव मैदान में उतरूंगा। मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही जनता को राहत दिलाने में अहम भूमिका निभाऊंगा। बस जनता का साथ और समर्थन के बलबूते पर ही मैं यह कड़ी चुनौती का सामना कर सकता हूं। यह अपील जनता से पद्मावती प्रतिष्ठान के अध्यक्ष तथा जनसेवक विजय दगडे ने की है।

पद्मावती प्रतिष्ठान की ओर से अंतुलेनगर में 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों का सम्मान और स्कूल सामग्री वितरण कार्यक्रम पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य सुनीता गवली के चंद्रमणि बुद्धविहार में आयोजित किया गया था, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां वैष्णव वारकरी सांप्रदायिक संस्था अध्यक्ष ह.भ.प. गणेश महाराज आवजी, सामाजिक कार्यकर्ता ह.भ.प. सोमनाथ दगडे, सोमनाथ महाराज मासाल, उद्योगपति नंदलाल मौर्य, प्रफुल्ल लोणकर, जितेंद्र अडसूल, जीत मोर्या, किरण कांबले, सचिन पवार, आसिफ बागवान आदि उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत चंद्रमणि बौद्धजन सेवा फाउंडेशन के अमर जगताप, शशिकांत सालवी, संतोष भालेराव, तुकाराम रणदिवे, विट्ठल वाघमारे आदि पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस शैक्षणिक गतिविधि के आयोजन के लिए विजय दगड़े की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का प्रास्ताविक और आभार प्रदर्शन सुनीता गवली ने किया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए चंद्रमणि बौद्धजण सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने अथक परिश्रम किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *