12/07/2025

अनंत झांबरे जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित

Kala Parivar Jhambare sammanit

हड़पसर, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
कला परिवार हड़पसर द्वारा अपने तृतीय स्थापना दिन के अवसर पर योग गुरु अनंत झांबरे पाटिल को जीवनगौरव पुरस्कार और गणेश कदम स्मृति पुरस्कार विनायक पवार, हसीना मंडल स्मृति पुरस्कार मनीषा सोमा को प्रदान किया गया है। उक्त पुरस्कार का वितरण पूर्व नगरसेवक मारुति आबा तुपे, समाजसेवक महेश ससाणे, डॉ. शंतनु जगदाले व दत्ता दलवी के शुभहाथों किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। साथ ही संगठन की ओर से हाल ही में अपनी वर्षगांठ पर गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमे प्रथम क्रमांक अनिकेत शिंदे, द्वितीय क्रमांक देवेंद्र दिबके, तृतीय क्रमांक सम्यक आल्हाट, उत्तेजनार्थ प्रतीक्षा चांदणे व दशरथ चव्हाण ने प्राप्त किया। संजीव रासकर, नंदकुमार गुरव, अनिल पवार, अर्चना नाईक, सुनंदा यादव के शुभ हाथों पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता परीक्षक मुराद काजी व विजय गायकवाड का सम्मान हेमा लालगे व स्वाति टिलेकर के शुभहाथों किया गया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक कला परिवार हड़पसर के अध्यक्ष दिलीप मोरे ने किया। सूत्र-संचालन मुराद काजी और आभार प्रदर्शन आकाश जाधव ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *